• Fri. Dec 1st, 2023

एनटीपीसी से ड्यूटी कर घर जा रहे व्यक्ति से लूटपाट, सीपत पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Aug 7, 2023

आशुतोष गुप्ता

सीपत:- एनटीपीसी सीपत से डयुटी कर जा रहे व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपीयों को सीपत पुलिस ने चंद घंण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मारूती 800 कार सीजी- 10 बी 4293 एवं एक लोहे का तलवार भी जप्त किया गया हैं। प्रार्थी ने बताया की शुक्रवार को एनटीपीसी सीपत से ड्युटी बाद अपने घर भरवीडीह झलमला होते हुये अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीएम 5498 से जा रहा था, ग्राम उच्चभठठी आगे नहर के पास करीबन 02.30 बजें पहुंचा था कि उसी समय इसके पीछे से एक मारूती 800 कार क्रमांक सीजी 10 बी 4293 ओवरटेक करते हुये सामने आयी कार से तीन लोग नीचे उतर कर इसे रूकवाये, एक आदमी कार के अंदर ड्राईवर सीट मे बैठा था, नीचे उतरे तीन आदमी मे से एक आदमी इसके मोटर सायकल को पैर से मारकर गिरा दिया जिससे प्रार्थी जमीन मे गिर गया, और कंधे में लटके हुये बैग को खिंचकर निकाल लिये और प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 1000 रूपये को धक्का मुक्की कर छिन लिये एवं बाईक के चाबी को निकाल लिये, प्रार्थी द्वारा अपना बचाव करने पर तीनो हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन मे गिरा दिये जिससे चोट लगकर खून निकला हैं, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के सूचना मिला की एक मारुति 800 कार ग्राम मटियारी में बेलतरा मोड़ के आस पास घूम रही है जिसमें 04 युवक बैठे है, जिसकी सूचना वरिस्ठ अधिकारियों को देने के पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर तत्काल मौके पर जाकर कार में बैठे 3 युवक आशुतोष उर्फ एंग्री तिवारी, सूरज सिंह ठाकुर व किशोर बालक को पकड़ा गया जो पृथक पृथक विस्तृत पूछताछ किया गया जो आरोपी आशुतोष तिवारी उर्फ एंग्री ने बताया कि घटना दिनांक को कार क्रमांक सी.जी. 10 बी 4293 के चालक सोमेश कश्यप उर्फ सोमू व उक्त दोनों साथी के साथ मिलकर मोटर सायकल के चालक को लुट करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मारूती 800 कार क.सीजी- 10 बी.- 4293 एवं कार में रखे लोहे का तलवार जप्त किया गया और प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपीगणों को आज दिनॉक 05.08.2023 को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. उमाशंकर राठौर. आर. चंद्र प्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, शरद कुमार साहू, प्रमोद केवट की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....