आशुतोष गुप्ता
सीपत:- शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत के छात्र-छात्राओं ने बीएससी प्रथम वर्ष बायो में सीट वृद्धि कराने की मांग को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम प्रभारी प्रो. नीना वख़ारिया को ज्ञापन सौंपा और जल्द सीट बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि सीपत महाविद्यालय में वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष बायो में 100 सीट हैं, जो एनटीपीसी सीपत जैसे व्यापक क्षेत्र के लिए बहुत ही कम सीट है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि एनटीपीसी सीपत से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तक ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत एकमात्र शासकीय महाविद्यालय है, जहां प्रवेश लेने 20 से 25 किलोमीटर वनांचल क्षेत्र से विद्यार्थी आते हैं, सीटिंग संख्या कम होने की वजह से कई सारे ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं को सीट नहीं मिल पाती जो आर्थिक एवं संसाधन की दृष्टि से कमजोर होते हैं। छात्र-छात्राओं ने ऐसे विद्यार्थियों के भविष्य की ओर महाविद्यालय के प्राचार्य आर.एस.खेर का ध्यान आकर्षित करते हुए, सीपत महाविद्यालय में जल्द ही बीएससी प्रथम वर्ष बॉयो में 30 सीट बढ़वाने की मांग की। महाविद्यालय के प्रभारी प्रो. नीना वख़ारिया को ज्ञापन सौंपने के दौरान वीरेंद्र सूर्या, देवेंद्र सुनहरे, गौतम खरे, विनोद खरे, नवल करियारे, अरुण खरे, मोहसीना पारकर, दिव्या विजय, राकेश यादव, विकाश केशर, हिमेन धिवर, दिब्यांनी दर्वे सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।