• Sat. Dec 2nd, 2023

नरगोड़ा सरपंच की कुर्सी गई,अविश्वास प्रस्ताव में 17 पंचों ने दिखाई एकजुटता

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Aug 9, 2023

आशुतोष गुप्ता

सीपत :— मस्तूरी विकासखंड सीपत तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरगोड़ा में सरपंच श्रीमती फूलबाई प्रजा खरे को हटाने पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद सरपंच को पदमुक्त कर दिया गया। मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी सीपत तहसीलदार सिद्धि गबेल ने पटवारी मनमोहन सिदार पंचायत स्पेक्टर बीएल कुर्रे करारोपण अधिकारी श्री तिवारी आरआई के साथ पंचायत के सभी 20 पंचों की उपस्थिति में 4 अगस्त मतदान कराया गया।तहसीलदार सिद्धि गबेल ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 मत व विपक्ष में 4 मत पड़े। इस तरह प्रस्ताव पारित हो गया। एसडीएम को रिपोर्ट सौंप दिया गया है। विदित हो कि ग्राम पंचायत नरगोड़ा में सरपंच श्रीमती फूलबाई प्रजा खरे को हटाने ग्राम के पंचों ने मोर्चा खोल दिया था। पंचों ने सरपंच के खिलाफ मूलभूत की राशि में गड़बड़ी , शासकीय भूमि पर कब्जा , नरगोड़ा में पचरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य नही कराने, शासन से सभी राशि का आहरण कर गबन कर लेने , आवसपास नाली निर्माण कार्य मे भी भारी अनियमितता सहित विभिन्न आरोप लगाए थे। नरगोड़ा के पंचों ने 18 जुलाई को एसडीएम कार्यालय मस्तूरी एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वहां वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। वोटिंग के दौरान सभी 20 पंच व सरपंच मौजूद रहे। प्रस्ताव के पक्ष में 17 मत व विपक्ष में 4 मत पड़े। ग्राम के सरपंच कुर्सी बचाने में सफल नही हो पाए। सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान नरगोड़ा के 20 पंच ओमप्रकाश सूर्यवंशी अमित कुमार सांडे ईश्वरी खरे त्रिलोकीनाथ खत्री परमेश्वर विश्वकर्मा लक्ष्मी मगर मनीषा भोंसले रामगोपाल उपाध्याय कविता गढ़ेवाल रामशरण गढ़ेवाल सुनीता भारद्वाज संजीत कुमार प्रभातपुरी पंचकुमारी यादव इंदु शिंदे रामरतन बिंझवार भगवती धनुहार जमुनाबाई खरे अर्जुन केवरा रूखमणी गढ़ेवाल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....