आशुतोष गुप्ता
सीपत – भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के “ मस्तूरी जोड़ों यात्रा “ 55 कि मी की पदयात्रा जो जोंधरा से चल मस्तूरी पहुँच चुकी है । मस्तूरी जोड़ो पदयात्रा के प्रथम चरण के चौथे दिन बकरकुदा से पदयात्रा की शुरुआत कर टेकारी , वेदपरसदा , सरगवाँ होते हुए जोंधरा चौक मस्तूरी पहुँचा । जहां आस पास से लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के भारी संख्या में युवाओं महिलाओं ने पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया । किसी ने फ़ुल मालें के साथ भीड़ ने स्वागत किया तो किसी ने बैंड बाजो के साथ फटाखा फोड़ स्वागत कर पदयात्रियों में ऊर्जा का संचार किया ।
मस्तूरी जोड़ो पदयात्रा को जगह जगह मिल रहे अपार जन समूहों को संबोधित करते हुए पदयात्रा के सयोंजक सीपत क्षेत्र के जिला पंचायत के सदस्य एवम् जिले के सभापति राहुल सोनवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के उत्थान के लिए हर वर्गों का ध्यान रख अनेक योजनाए बना रखी है चाहे किसान हो या मज़दूर , व्यापारियाँ हो या कर्मचारी अधिकारी । माननीय मुख्यमंत्री जी के इन्ही योजनाओं को आम जन जन घर घर तक पहुँचा पुनः छत्तीसगढ़ में सरकार बनानी है साथ ही मस्तूरी में भी परिवर्तन कर कांग्रेस का विधायक बनाना है
मस्तूरी जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण के समापन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल जी सहित मस्तूरी जनपद सभापति दामोदर कांत जी , महासचिव युवा कांग्रेस रितुराज भार्गव हुए शामिल । समापन कार्यक्रम में रघु भारती, वेद राम,छेदीराम,संजय यादव, अंकित यादव,राहुल ,अरविंद खुटे, देवकुमारी ,मीराबाई ,मधु,रामकुमारी,सविता ,सावित्री, चित्रलेखा, सहित तीन सौ महिलायें उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन देशभक्त टिंकु घृतलहरे महासचिव युवा कांग्रेस द्वारा किया गया ।