सीपत -:आशुतोष गुप्ता
अटल बिहारी वाजपेयी युनिवर्सिटी बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के निर्देशानुसार सभी कालेजों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन होना है |इसी के तहत नयनतारा शर्मा कालेज पंधी में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा कालेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने शपथ ली विकसित भारत का निर्माण करने, भारतीय संस्कृति विरासत को संरक्षित रखने, देश की एकता और एकजुटता के प्रयास करने की प्रतिज्ञा सभी ने ली | शपथ कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा (दीवान ) द्वारा दिलवाई गयी |अंत में कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया व लगाए गए वृक्षों को बडे होने तक देखरेख करने की शपथ छात्रों द्वारा ली गई | राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी बलराम जोशी सहायक प्रध्यापक ने कार्यक्रम का संचालन व निर्देशन किया | इस अवसर कालेज के प्राध्यापक अश्वनी सोनी, रवि जायसवाल, रुपाली मिश्रा, किरण तिवारी की गरिमा मय उपस्थिति रही, कालेज के छात्र सुप्रिया, श्वेता, याशिका, रघुवीर, नीतेश, रिंकी, अमन, रामकृष्ण एवं बडी संख्या में नवप्रवेशी छात्र उपस्थित थे |