आशुतोष गुप्ता
सीपत–सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13अगस्त के रात्रि में आरोपी राकेश कुमार गढेवाल निवासी नरगोड़ा का चोरी करने की नियत से रात्रि में सागौन प्लाट में लगे 05 नग लोहे का एंगल चोरी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया
जाकर सूचना पुलिस अधीक्षक सतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी राकेश कुमार गढेवाल को17अगस्त में गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 1065 गंगाधर कवर की विशेष भुमिका रही।