आशुतोष गुप्ता
सीपत– पीड़िता ने सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी मनीष दुबे लोधी पारा सरकंडा के साथ हुई थी जो शादी के दो तीन माह के बाद से दहेज में टीवी सामान बर्तन पुराना क्वालिटी का मोटरसाइकिल दिए हो कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार था
जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भासे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी दौरान पतासाजी के आरोपी को दिनांक 17अगस्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है
इस कार्यवाही निरीक्षक नरेश कुमार चौहान स ऊ नि शिव सिंह बकसाल की विशेष भुमिका रही।