• Fri. Dec 8th, 2023

बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Aug 18, 2023

शुतोष गुप्ता

सीपत –एनटीपीसी सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त 2023 को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने ध्वजारोहण किया। तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं अरात्रिका घोसाल,अरशन तनवीर ,अलीशा गुप्ता, अमृता दास ,पावनी व अद्यासा दास द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई। विद्यालय के बैंड ग्रुप द ग्रूव मेकर्स द्वारा गाए गीत के इस बोल प्यारा भारत देश ने वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो गए हैं ।स्वतंत्रता दिवस हम सभी को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानियों की याद दिलाता है। साथ ही साथ हम सभी को अपने राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। प्राचार्य ने छात्र- छात्राओं को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव की जानकारी देते हुए उनसे यह आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया का गुलाम बनने के बजाय अपनी नैसर्गिक क्षमताओं से महारत हासिल करने का प्रयत्न करें। प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व को आत्मसात कर आत्मानुशासन द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत