आशुतोष गुप्ता
सीपत –देश की 76 वर्षगांठ पर सीपत के विरानी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण कार्यक्रम सभापति जिला पंचायत बिलासपुर राहुल सोनवानी तहसीलदार सिद्धि गबेल थाना प्रभारी सीपत नरेश कुमार चौहान के आतिथ्य में किया गया l इस अवसर पर इंटक यूनियन अध्यक्ष एनटीपीसी सीपत सलीम विरानी प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी, टिंकू देशभक्त धृतलहरे पत्रकार कमल गुप्ता अभिभावक,शिक्षक गण एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित थे l स्वतंत्रता दिवस पर पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है देश के उन शहीदों की बलिदानों की वजह से मिली है इनकी शहादत को हम व्यर्थ नही जाने देंगे इनकी पदचिन्हों आदर्शो को हम अपने मन में आत्मसात करेंगे l आज खुली हवा में जो स्वास ले रहे उन शहीदों की बलिदानों के कारण l कार्यक्रम का संचालन रिया ठाकुर के द्वारा किया गया l