आशुतोष गुप्ता
सीपत—सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत 30नवंबर 2022को पीड़ित ने सीपत थानाआकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2022 मे पीड़िता एवम् आरोपी कमलेश लाटकर का जान पहचान होने के बाद एक दूसरे से मोबाईल से बातचीत करने लगे जो आरोपी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार वर्ष 2022 में अलग अलग जगहो पर शारीरिक शोषण किया है, कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया
था जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भासे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी दौरान पतासाजी के आरोपी को रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुआ जो वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराने पश्चात मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम बनाकर आज दिनॉक 17.08.2023 को आरोपी को रायपुर से पकडकर थाना लाया गया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी को आज दिनॉक 17.08.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेश कुमार चौहान उप निरीक्षक एस. एफ . केरकेट्टा प्रधान आरक्षक 308 महादेव खूंटे 1139 चंद्र प्रकाश भारद्वाज आरक्षक 442 प्रदीप सोनी की विशेष भुमिका रही।