आशुतोष गुप्ता
सीपत — आगामी विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी बालक बालिकाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार डीईओ डीके कौशिक के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सीपत में मानव श्रृंखला एवं मानव आकृति का निर्माण कराया गया
एवं सभी मतदान केंद्रों में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु सीपत प्राचार्य के द्वारा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी बच्चों के नाम चिन्हित कर 2 दिनों में 100% मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय सीपत में मानव श्रृंखला एवं मानव आकृति का निर्माण कराया गया
