आशुतोष गुप्ता
मस्तूरी |जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में स्थित राजीव सेवा केंद्र भवन पर वैकल्पिक व्यवस्था को देखते हुए अभी उसी में नई तहसील का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11बजे पचपेड़ी तहसील का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसमें मस्तूरी क्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रहेगी।यह जिले की 12 वीं तहसील होगी जिसका कुल क्षेत्रफल 29974.312 हेक्टेयर है। इसी तरह से नवनिर्मित तहसील में कुल 1,13,409 खसरे होंगे। मस्तूरी तहसील से अलग होकर बनाई गई इस तहसील में तीन राजस्व निरीक्षण मंडल होंगे। नई तहसील बनने के बाद मस्तूरी के दूर दराज के ऐसे इलाके जो पचपेड़ी के आसपास हैं उन्हें अपने जरूरी काम निपटाने में अब सहुलियत होगी। इस नई – तहसील में खातों की कुल संख्या 39332 है। सिंचित क्षेत्र 16859 हेक्टेयर तो असिंचित क्षेत्र 14025 हेक्टेयर है। तहसील की कुल जनसंख्या 1,24,727 है।