आशुतोष गुप्ता
मस्तुरीः मिनीमाता गुरूद्वारा प्रबंधन समिति पचपेडी द्वारा आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती कार्यक्रम 26 दिसंबर2021 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अथक प्रयास से माननीय केबिनेट राजस्व आपदा पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल से पचपेडी के लोगों ने व्यापक हित में पचपेडी को उपतहसील की मांग किया जहाँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय के आग्रह पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पचपेडी को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा किया था।
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पचपेडी को नवीन तहसील के रूप में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा नवगठित तहसील पचपेडी का विधिवत वर्चुअल शुभारंभ कर पचपेडी क्षेत्र के 68 गांवों के लोगों को सौगात दिया।
मिनीमाता गुरूद्वारा प्रबंधन समिति पचपेडी व 68 गांव के लोगों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष .नागेंद्र राय व राजस्व आपदा पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल छत्तीसगढ़ को आभार वयक्त करते हुए धन्यवाद किया।
ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बताया अब राज्य में राजस्व अनुविभाग 122 और तहसीलों की संख्या बढकर 250 हो गया।
इस अवसर पर अनुभागिय अधिकारी गण,कर्मचारीगण व ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीपत राजेंद्र धीवर,पूर्व विधायक दीलिप लहरिया, जयंत मनहर, कमल यादव,प्रियंका महानंद, सुखराम खुटे,अमित पान्डेय,एनल घृतलहरे, विनोदसिंह, उदय भार्गव, विजय नामदेव, पुतन दुबे, गणेशदत्त राजू तिवारी, रघुराज पान्डेय, लखन टंडन, बादल खुटे, गोविंदा टंडन, उमाशंकर भारद्वाज, कांति भारद्वाज,संतोष यादव, सहित क्षेत्रीय जनता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।