आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला स्थित देशी शराब दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है, जो दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर से बिक्री रकम 3 लाख 60720 रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गए, जब सुबह दुकान खोलने कर्मचारी पहुँचे तो उन्हें चोरी की भनक लगी।

मिली जानकारी के अनुसार ताराचंद साहू उसलापुर सांई नगर बिलासपुर में किराए के मकान में रहता है जो मंगला देशी शराब दुकान में सुपरवाइजर का काम करता है, रविवार को वह दुकान में रात 10 बजे के लगभग ताला लगाकर गार्ड प्रदीप केंवट और दीपक जांगड़े को तैनात कर घर चला गया था, जिसे आज सुबह सेल्समैन हेतराम ने फोन कर बताया कि देशी शराब दुकान में चोरी हो गई है, जब सुपरवाइजर ताराचंद वहाँ पहुँचा तो देखा कि दुकान की दीवार में छेद है वही काउंटर में रखी बिक्री रकम 3 लाख 60720 रुपए गायब है, जिसने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा
380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।