आशुतोष गुप्ता
सीपत — मस्तुरी विकासखंड के सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौराडीह धनियां के गौठान में मोबाइल पशुचिकित्सा ईकाई का शुभारंभ उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण समिति बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के राजेन्द्र धीवर के कर कमलों द्वारा गौ माता को पूजा कर श्रीफल फोड़कर शिविर का शुभराम्भ किया गया, उन्होंने मोबाईलयूनिट के सम्बन्ध में पशु पालकों को सम्बोधित करते हुए ग्राम निवासियों को उनके पशुओं को उपचार, टिकाकरण बधियाकरण कृत्रिम गर्भाधान खून पेशाब जांच ऐव शल्य क्रिया निशुल्क पशु पालकों के गांव के गौठान में उपलब्ध होगी, जो कि हमारे पशुधन रक्षा के लिये बहुत बड़े उपलब्धि है। तथा कहीं भी सेड पशुओं का रोड में से दुर्घटना होने पर हेल्प लाइन नम्बर 1962 में डॉयल करके अपनी पशुधन का रक्षा किया जा सकता है।

आज भौराडीह गौठान में 10 गाय का उपचार 15 हितग्राहियों को दवाई वितरण किया गया, इस अवसर पर गांव के पशुपालक दुष्यत यादव गौठान अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद सरपंच तुसित राम पाटनवार साथ राम पशु पालक वेदराम, रामखिलावन, बेदुराम, राजकुमार यादव गोविन्द राम, रतिराम यादव उपस्थित थे।शिविर में मोडल बाधित डॉ0 एम के यादव, सी.सी. के. कुशराम गौठान प्रभारी , जे० एल पैकरा शत्रुहन सिंह राजपरिचारक श्रीमति तारागति साई परिचारक उपस्थित रहे।