आशुतोष गुप्ता
सीपत — शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में दिनांक 22 एवंम 23/ 8/ 2023 को विशेष मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नए मतदाता का नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस आयोजन में ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है

उनका फार्म संख्या 6 प्रदान किया गया एवं नायब तहसीलदार एवं पटवारी तथा बी.एल.ओ. के द्वारा नाम जोड़ने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शतप्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के अंतर्गत नए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं फार्म 6 बी.ऎल.ओ. के द्वारा भरवाय गए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस आर खेर एवं स्वीप प्रभारी डॉ शुभ्रा मिश्रा डॉक्टर रघुनंदन पटेल श्री जीवन प्रभाकर गोरे डॉ राम प्रसाद चंद्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी शत्रुघ्न घृतलहरे एवं नीना वखरिया डॉ संतोष बाजपेई डॉ हेमंत पाल घृतलहरे रहे एवं महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे
