आशुतोष गुप्ता
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के 63वें जन्मदिन पर आज मुख्यमंत्री निवास जाकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दिए तथा 5 बजे घड़ी चौक रायपुर के बाल आश्रम स्कूल में अध्ययन छात्रों को जाकर कॉपी पेन, टावेल, फल वितरण करके केक काटकर बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाएं इस अवसर पर चित्रकांत श्रीवास (उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड) शीत श्रीवास (सदस्य केश शिल्प बोर्ड) तौकीर खान शेखर साहू मनोज ठाकुर (अध्यक्ष श्रीवास समाज रायपुर) अनिमेष गहवई लक्ष्मी श्रीवास राकेश सेन आदि उपस्थित थे..