बिलासपुर — भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के संगठन ने रविश गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य बनाया रविश गुप्ता सीपत क्षेत्र के सफल एवं उन्नत कृषक है रविश गुप्ता ने कहा की मुझे किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए है जिसमें मुझे संगठन द्वारा किसानों के विकास उन्नति के साथ मोदी जी के किसानों के प्रति किये गए कार्यो को बताना एवम उन्हें जागृत करना साथ मे प्रदेश में 90 प्रतिशत लोग किसी ना किसी माध्यम से किसान है चाहे वह व्यपारी हो चाहे वह नोकरी पैसा हो या मजदुर हो सभी किसान है किसानों के प्रति किये गए कार्यो को बताना एवम उन्हें जागृत करना और आगे संगठन जो निर्देश देगी वो सभी कार्य करता रहूँगा