आशुतोष गुप्ता
सीपत :— नयनतारा शर्मा कालेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई मुख्य अतिथि कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा थे सबसे पहले कालेज में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई इसके बाद ग्राम मटियारी में मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई, प्रत्येक मोहल्ले में जाकर ग्रामीण पुरूषों, महिलाओं, व नवयुवकों को मतदान का महत्व समझाया गया, गाँव के चौक में कविता के माध्यम से, भाषण के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया व निवेदन किया गया कि गाँव का मतदान शतप्रतिशत हो जागरूकता रैली कार्यक्रम का संयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी सहायक प्रध्यापक द्वारा किया गया, इस अवसर पर कालेज के प्रोफेसर अश्वनी सोनी, रवि जायसवाल, रुपाली मिश्रा, किरण तिवारी सहित बडी़ संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया नये प्रकार के सामाजिक काम करने से सभी विद्यार्थी बडे़ खुश थे नयनतारा शर्मा कालेज के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन अपने उद्देश्य में शतप्रतिशत सफल रहा