आशुतोष गुप्ता
सीपत- अंचल में भाई बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से संज संवरकर अपने भाईयों के आने का इंतजार करती रही। थाली में आरती सजाए हुए कुंकुम, रोली, अभरक लेकर बहनों ने भाईयों के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारी व कलाई में रक्षासूत्र बांधी। वही भाईयों ने भी अपनी बहन को उपहार देकर उन्हें रक्षा करने का वचन दिया। सीपत नवाडीह चौक, बसटैण्ड , थाना चौक में दिनभर राखी व मिठाईयों की दुकाने भीड़ चलती रही। रात तक राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।