आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर — नयनतारा शर्मा कालेज पंधी में गरिमामय वातावरण मे शिक्षक दिवस मनाया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामभगवान धर दीवान सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शासकीय उच्च.मा.शाला पंधी थे, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता सरस्वती माता व डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र की पुजा अर्चना की गई व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से शिक्षाविद रामभगवान धर दीवान ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के हृदय में बसे अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करते हैं व जीवन सफलता पुर्वक जीने की कला बताते हैं पहले आसपास स्कुल नहीं था दुर गाँव से कष्ट पाकर पंधी हाई स्कूल पढ़ने आते थे आज कालेज आपके गाँव में आ गया है इसका लाभ ले़ं मन लगाकर पढ़े अपना अच्छा जीवन गढ़ें |कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) ने कहा कि जैसे कुम्हार मिट्टी को सुंदर आकृति देता है, वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को गढ़ता है गुरु शिष्य परंम्परा भारतीय संस्कृति की पहचान है जिसका जीवंत उदाहरण हमें शिक्षक दिवस में हर साल देखने को मिलता है कालेज के कोफाउन्डर अविनाश धर दीवान अश्वनी सोनी सुभाष रात्रे रवि जायसवाल रूपाली मिश्रा श्वेता साहु बिस्मिल्ला व टिंकी ने अपने विचार ,भाषण के माध्यम से दिए सुप्रिया वस्त्रकार द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने सराहा समारोह का सफल व रोचक संचालन बिस्मिल्ला , रागिनी कश्यप व श्वेता साहु द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्र छात्राओं का योगदान सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा समारोह में बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे