आशुतोष गुप्ता
सीपत — शासकीय मदन लाल शुक्ल सीपत महाविद्यालय सीपत में स्वीप समिति द्वारा प्राचार्य महोदय के निर्देशानुशार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध का विषय ” लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास में युवाओं की भूमिका” और वाद विवाद का विषय ” लोकतांत्रिक सहभागिता और सुव्यवस्थित मतदान में

युवाओं एवं महिलाओं की भूमिका रही” जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वाद विवाद प्रतियोगिता में एमएसडब्लू तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका टेंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बी .ए तृतीय की छात्रा निक्की पटवा ने द्वितीय स्थान व एम.ए प्रथम सेमेस्टर राजनीती के छात्र प्रशांत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वाद विवाद

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमति नीना बखरिया, डॉ. श्रीकांत मोहरे, डॉ. रामप्रसाद चंद्रा रहे इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर रघुनंदन पटेल डॉ. एम. डी स्वर्णकार एवं हेमपुष्पा नायक सोनम शर्मा अनुभा गुप्ता विनोद बंजारे एवं मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता एवं स्वीप एम्बेसेटर अंजलि पटेल मिथिलेश श्रीवास उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रो. शत्रुहन धृतरलहरे ने एवं आभार प्रो.जीवन प्रभाकर गोरे द्वारा विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं मार्गदर्शन देते हुवे किया
