• Sat. Dec 2nd, 2023

मस्तूरी विधानसभा सीपत क्षेत्र से सभापति राहुल सोनवानी को टिकट देने की मांग

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Sep 7, 2023

आशुतोष गुप्ता

सर्व समाज के लोगो ने कहा प्रतिनिधित्व मिलनी चाहिए

सीपत — मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 के उत्तर सीपत क्षेत्र से सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के राहुल सोनवानी को टिकट दिए जाने की मांग पर सर्व समाज की बैठक में भरी हामी l सभी ने कहा कि इस क्षेत्र से भी विधानसभा में प्रतिनिधित्व पार्टी हाईकमान को मौका देनी चाहिए l टिकट प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक दलों से टिकट की चाह रखने वालों के लिए संघर्ष उतना ही बढ़ता जा रहा है।उनके समर्थक अपने नेता को टिकट दिलाने में हर किस्म के साम, दाम, दंड, भेद अपनाते जा रहे है ।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र का भी हाल कुछ ऐसा ही है यहां से एक युवा नेता को टिकट दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के प्रमुख एकजुट हो गए है, बकायदा उसके समर्थन में एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पूरे सीपत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।मस्तूरी विधानसभा क्रमांक 32 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार यहां से कुल 55 लोगो ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी एवं सीपत अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनने आवेदन प्रस्तुत किया है, इनमें एक सशक्त और युवा नाम सीपत से जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत बिलासपुर में सभापति राहुल सोनवानी का है, राहुल के दावेदारी को समर्थन देने के लिए सीपत तहसील क्षेत्र के लगभग 45 गांव से सर्व समाज के लोगो ने मंगलवार को सीपत के सामुदायिक भवन में बैठक किया और कांग्रेस हाईकमान से राहुल सोनवनी को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।बैठक में सभी समाज के प्रमुख (ब्राह्मणसमाज )से डा. सनत मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रमाशंकर शुक्ला(ठाकुर समाज )रामभाउ सिंह ठाकुर पालन सिंह ठाकुर (गुप्ता समाज )
गोपी गुप्ता अध्यक्ष गुप्ता समाज
ध्रुव गुप्ता उपाध्यक्ष गुप्ता समाज
(कुर्मि समाज )ईश्वर पाटनवार
बुटनलाल पाटनवार मोहनलाल पाटनवार(साहू समाज)संतोष साहू
विनोद साहू ओमकार साहू (आदिवासी समाज)विश्राम सिंह मरावी हिमांचल मरावी बलराम जगत
(सतनामी समाज)डीजल रात्रे (महंत)
रामबिलाश खुटे सीतलप्रसाद बंजारे
(यादव समाज) शिवशंकर यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज रामखेलावन यादव (मराठा समाज)तनाजी राव बाकरे (बुनकर समाज)जगदीश बुनकर(मवार समाज जवाहर सिंह ठाकुर (सूर्यवंशी समाज) बिंदा सूर्यवंशी (कलार समाज)हेमंत जयसवाल
बजरंग जसवाल(भोई समाज)
केजू भोई अध्यक्ष भोई समाज सीपत
सनत भोई (मानिकपुरी समाज )
धनीदास महंत आदि उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....