आशुतोष गुप्ता
सीपत– स्थानीय शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत जिला बिलासपुर में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग द्वारा “राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर हिन्दी के बढ़ते कदम और हिन्दी विषय में करियर व रोजगार की संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम कल दिनांक 13.09.2023 को आयोजित किया गया है। इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार, सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं शिक्षाविद् डॉ. विनय कुमार पाठक होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और समीक्षक तथा जलसंसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री डॉ. अरुण कुमार यदु होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव शंकर खेर करेंगे। हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ हेमन्त पाल घृतलहरे एवं श्रीमती हेमपुष्पा नायक तथा समस्त छात्र छात्राएं कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।