आशुतोष गुप्ता
सीपत :— अंचल में आज विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खम्हरिया सहित कई व्यापारिक संस्थान में विधिवत देवशिल्पी की पूजा की गई। वही घर परिवार व व्यापार में धन धान्य, सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। इसी कड़ी में माँ जगदम्बा ट्रेडर्स में भी आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पूजा में प्रमोद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, चंचल गुजर, दिव्यादीप सिंह ठाकुर, दीपक , संजू, संतोष, दिलीप, शिव,जयदेव,श्रवण,उपस्थित रहे और हजारो श्रद्धालुओ ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।