बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार सुबह पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर कुणाल दुदावत से कार्यभार लिया। उन्होंने चुनाव तैयारियों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और दिशानिर्देश दिए।
इसके बाद अधिकारियों की बैठक लेकर सभी कार्यो की समीक्षा करेंगे। ग़ौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर संजीव कुमार झा के तबादले के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार शाम भी नए कलेक्टर अवनीश शरण को बिलासपुर जिले की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने आज सुबह ही कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है।