• Fri. Dec 1st, 2023

बिलासपुर पुलिस चला रही अभियान, 20 लाख कीमती 100 मोबाईल किये गए वापस….

Cgtoday News

ByCgtoday News

Oct 24, 2023

बिलासपुर :  दशहरा के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा गुम हुए 100 नग मोबाइल  उनके मालिकों को लौटाया गया , दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर अपना गुम मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिक जहां बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे,वहीं इसे माता रानी का आशीर्वाद मानकर माता रानी के प्रति भी नतमस्तक थे ।

अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ चुके मोबाइल मालिकों को जब पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोबाइल वापस लौटाया गया तब उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी ,मोबाइल मालिकों ने कहा कि  नवरात्रि के शुभ अवसर पर मोबाइल वापस मिलने से उनके परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई है , वापस लौटाए गए 100 नग मोबाइल में से बहुत से मोबाइल हैंडसेट काफी महंगे थे , सभी मोबाइल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है ।

बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुमे हुये मोबाईल तलाश करने निर्देशित किया गया है , एसीसीयू टीम द्वारा संबंधित मोबाइल कंपनियों से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर गुम हुए मोबाइल खोजने हेतु अभियान चलाया गया ।

खोजबीन के दौरान मध्यप्रदेश ,उड़ीसा ,महाराष्ट्र,तेलंगाना झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 100 नग मोबाइल रिकवर किया गया है । मोबाइल लेने आए हुए मालिकों से उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चर्चाकर मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करने , वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आनलाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

मोबाइल खोज अभियान में वरिष्ठ अधिरियों के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू बिलासपुर प्रभारी कृष्णा साहू, साइबर एक्सपर्ट प्रभाकर तिवारी, स.उ.नि. सोमनाथ यादव,  प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिहं, आरक्षक तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, निखील राॅव, प्रशांत सिंह, प्रशांत राठौर, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, सरफराज खान, विकास राम, मुकेश वर्मा, राकेश बंजारे, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, सुरेंद्र पोर्ते, बोधूराम , सकुन्तला साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । एसीसीयू टीम द्वारा इसी वर्ष माह मई में करीब 150 गुम मोबाईल रिकवर कर मोबाइल मालिकों को लौटाये गये थे, गुम हुए मोबाइल खोकर वापस करने की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....