• Sat. Dec 2nd, 2023

फिर हुई चाकूबाजी की घटना..पुरानी रंजिश में आरोपी ने युवक को मारा चाकू,बिलासपुर के इस क्षेत्र की है घटना…..

Cgtoday News

ByCgtoday News

Oct 24, 2023

बिलासपुर :  सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालबंद में चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है। जहां घायल प्रार्थी को गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रार्थी से मिली जानकारी के अनुसार दयालबंद में रहने वाला रजक शंकर जो कि लीपाई पोताई काम करता है। सोमवार को वह गुरू नानक स्कूल के पास से दुर्गा पंडाल से भोग प्रसाद बांट कर रात 11 बजे अपने घर जा रहा था।

तभी सतीष किराना दुकान के पास चप्पु सोनकर प्रार्थी को पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। बात यही तक नही रुकी आरोपी ने आवेश में आकर प्रार्थी के ऊपर चाकू से वार कर दिया। जिससे खून से लथपथ प्रार्थी मौके पर ही गिर गया। जिससे आप पास के लोगो ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जहाँ उन्होंने बताया कि आरोपी चप्पू सोनकर ने घटना के बाद मौजूद आसपास के लोगो को धमकाने लगा।

जहा उसने कहा कि उक्त मामले में कोई गवाही देगा तो उसके घर को पेट्रोल डाल कर जला दुंगा। वही मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....