आशुतोष गुप्ता
सीपत — मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत में कांग्रेस पार्टी कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ इस मौके पर क्षेत्र के संगठन के सभी पदाधिकारी युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई,सभी प्रकोष्ठों अध्यक्ष,बुथ सेक्टर जोन के पदाधिकारी की अधिक संख्या में उपस्थिति रही l काफी उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं व संगठन में देखने को मिली और मस्तूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया l30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की आम सभा व मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन में सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने को किस दौरान कहा गया l कांग्रेस का पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मेहनत और सरकार के विकास कार्यों के बल पर हम सब एक साथ विकास को निरंतर आगे बढ़ाएंगे और भरोसे की सरकार कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुनः लायेंगे lप्रदेश के विकास में साथ सभी वर्गों को लेकर चलने की बात कही लिए
इस अवसर पर गिरधारी यादव विधानसभा प्रभारी राजेंद्र धीवर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत दुबे सिंह कश्यप चित्रकांत श्रीवास मनोज खरे देव चंद्राकार बुटन राम पटनवार ईश्वर पटनवार प्रमोद जायसवाल अशोक सूर्यवंशी नूर मोहम्मद पप्पू साहू दुर्गा तिवारी उमेश चंद्राकर भागीरथी पोर्ते तनाजी राव बाकरे रामेश्वर साहू घनश्याम नेताम एनल घृतलहरे मेघनाथ खांडेकरविनोद साहू मनोहर पत्ते ओंकार साहू वीरेंद्र लैहर्षण धनिदास महंत हरनारायण पटेल पंकज राठौर नरेन्द्र दिनकर प्रमिल दास मानिकपुरी संतोष साहू लल्ला साहू वृंदा सूर्यवंशी द्वारिका लास्कर दीपक सिंह नंदू साहू शेषनारायण साहू दिलीप वर्मा धनेश्वर साहू सहित जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष सभी बूथ अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l