बिलासपुर : जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंड्रा में बीती शाम लेन देन के विवाद में एक युवक को घेर कर कुछ युवको ने चाकू और स्टीक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
इस जानलेवा हमले में युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक मोहम्मद फरजान खान ऊर्फ राजा निवासी जूनी लाइन बिलासपुर के भाई
मोहम्मद फराज खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जैदूल ने उसके भाई को बुलाया और साथ में मेंड्रा खार ले गया वहां पर जैदूल के साथी शेख रहीम ऊर्फ सोनू, रवि एवं अन्य लोग खड़े थे ।
जिनके मध्य रकम लेनदेन के विवाद को लेकर जैदूल खान ने राजा को चाकू से तथा शेख रहीम ऊर्फ सोनू , रवि एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा स्टीक ,राड व हांथ मुक्का से जान से मारने की नियत से मारपीट किये है।
जिससे मेरे उसके भाई राजा के पेट ,चेहरा,पीठ व शरीर में कई गई चोटे आई है, जिसे गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने जैदूल हक , शेख रहीम ऊर्फ सोनू , रवि एवं अन्य लोग के खिलाफ धारा
307-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।