छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार कर रही हैं. इस बीच गुरुवार (2 नवंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसी पीएम मोदी का ध्यान भीड़ में खड़ी एक लड़की पर गया, जो एक तस्वीर के साथ खड़ी थीं.
इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से कहा, “बेटी मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी. तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी तुम कब से खड़ी हो, थक जाओगी. बैठ जाओ.”
मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा- पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “वो बेटी तस्वीर देना चाहती है ले लीजिए और मेरे पास जरूर पहुंचाइए. थैंक्यू बैटा, थैंक्यू. तुम अपना पता उस तस्वीर में लिख देना, मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा.”