• Sat. Dec 2nd, 2023

लुतरा शरीफ उर्स के तीसरे दिन नूरानी शाही मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा की गई

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 4, 2023

सीपत। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार लुतरा शरीफ में 65 वां सालाना उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को नूरानी शाही मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ियों की भीड़ का यह आलम था कि मस्जिद के दोनों फ्लोर व आंगन सहित दरगाह परिसर स्थित समा महफ़िल हाल पूरी तरह नमाजियों से भरा रहा। जुमा की नमाज़ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आये धर्मगुरु मुफ़्ती मोहम्मद अहमद वारसी साहब ने पढ़ाई।

उन्होंने मस्जिद में तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह के जो वली होते है वे जायरीनों (भक्तों) की मांगी गई दुआ को खुदा तक पहुंचाने में मदद करते है। उर्स के आयोजन को सफल बनाने में वक्फ बोर्ड द्वारा गठित उर्स प्रबंधन समिति के सभी सदस्य लगे हुए है।

 

*देर रात तक चलता रहा मुशायरा*

 

रात 9 बजे नातिया मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुशायरा का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। देश के मशहूर उर्दू शायर जीशान मथुरावी, मुमताज रजा तांडवी, साहिर रजा कलकत्त्वी, जमजम व कौशर कलकत्तवी तथा जैनुल आबेदीन कानपुरी सहित अन्य शायरों ने अपने-अपने अंदाज में खूबसूरत नात व हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली की शान में मनकबते पढ़ी। मुशायरे का सफल संचालन अमज़द रज़ा बनारसी ने किया।

 

*उर्स कमेटी ने सैकड़ो बच्चों निःशुल्क बांटी कॉपी और पेन*

 

उर्स प्रबंधन समिति उर्स के दौरान रोजाना 12 वर्ष तक के सैकड़ो बच्चों को निशुल्क कॉपी और पेन का वितरण कर रही है और यह संदेश दे रही है कि “एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ” इसका उद्घाटन उर्स प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फैसल रिज़वी (सीनियर एडवोकेट) छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार रुद्र अवस्थी ने किया।

 

*आज होगा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम*

 

उर्स के चौथे दिन शनिवार की रात 9:00 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया है। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आइडियो-वीडियो सिंगर अनीश नवाब अहमदाबाद (गुजरात) और जुनैद सुल्तानी बदायूं (उप्र) अपनी टीम के साथ सूफियाना कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....