रायपुर : कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर उत्तर से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा सहित आधा दर्जन नेताओं व पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जिन छह नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है, वो सभी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

जिन कांग्रेस नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा और संजारी बालोद से मीना साहू के नाम शामिल हैं।