मस्तूरी – विधानसभा सभा चुनाव के ठीक पहले अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ने में मस्तूरी पुलिस ने सफलता पाई है। जिनके कब्जे से 27 किलो गांजा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली कि रायगढ़ रूट से एक कार बड़ी मात्रा में गांजा लेकर बिलासपुर की ओर जा रही है।
जिसपर मस्तूरी पुलिस ने मोहतरा चौक से घेराबंदी कर ट्राइबर कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 2074 को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उक्त कार में 27 किलो गांजा मिला है। जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए बताई जा रही है। वही उस कार में पुलिस की आखों में धूल झोंकने के लिए दो आरोपियों के साथ दो महिला भी शामिल रही, जिनमें चमनी बरेला निवासी अरविन्द साहू,उमरिया निवासी
राहुल झारिया,पाटन निवासी कमला बाई,रश्मि पाल शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त,उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले,राजेश सिंह,उप निरीक्षक कृष्ना साहू सायबर प्रभारी, आरक्षक सरफराज खान,सत्यकुमार पाटले एवं अन्य (सभी सायबर सेल) आरक्षक सुखदेव मांडरे,रामस्नेही साहु,शशिकरण कुर्रे महिला आरक्षक चंदा यादव,मीना राठौर का विशेष योगदान रहा।