• Thu. Nov 30th, 2023

पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ी गई लाखों के कैश व चाँदी..

Cgtoday News

ByCgtoday News

Nov 9, 2023

रतनपुर – राज्य में अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में तथा जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर से आने जाने वाले वाहनो पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं तथा थाना टीम द्वारा भी समय समय पर वाहन चेकिग लगाकर अन्य राज्य को जाने वाली वाहनो तथा संदिंग्ध वाहनो की चेकिग की जा रही है।

इसी तरह थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा थाना टीम के साथ एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 09.00 बजे से आने जाने वाले वाहनो की

जांच किया जा रहा था,उसी दौरान एक निजी वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 04 जेड एच 0712 को रोककर चेकिग करने पर अलग अलग थैले में चांदी के पायल, सिक्के, चांदी का बिस्कीट,व नगदी रकम बरामद किया गया जिसका मौके पर विधिवत पंचनामा कार्यवाही में 1.चॉदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, 2.चॉदी का सिल्ली 2019 ग्राम, 3. चॉदी का सिल्ली 1121 ग्राम, 4.चॉदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम,5. चॉदी का पायल 05 जोंड़ी वजनी 619 ग्राम, 6. चाँदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50ग्राम कुल 300 ग्राम,7. चॉदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम,8.चॉदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम,9. चॉदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम,कुल चॉदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा., कीमती करीबन 6,62,270 रूपये।

2. नगदी रकम 500, 200,100 रूपये का नोट कुल 1,00,400 रूपये, कुल जुमला कीमती 7,62,670 रूपये के संबंध में अनावेदक ओमकार साहू पितारमेश लाल साहू निवासी मोतीनगर सागर जिला सागर म.प्र. के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेस नही किया।उक्त चांदी के जेवर,सिक्के, बिस्कीट नगदी रकम किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। 

आगामी विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुये चुनाव आयोग द्वारा चकरभाठा एयरपोर्ट के पास तिराहा मे एस.एस.टी. टीम गठित किया गया है एस.एस.टी. टीम द्वारा लगातार वाहनो की चेकिंग की जा रहा है, इसी क्रम में आज चेकिंग के दौरान एक मोटर सायकल में सवार 02 व्यक्तियो को रोककर चेक करने पर 6 लाख 50 हजार रुपये नगदी बरामद हुआ है एस.एस.टी टीम द्वारा थाना चकरभाठा को कार्यवाही के लिये सुपुर्द किया गया है जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....