*कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से ग्रामीण, किसान, मजदुर, महिला युवा वर्ग सहित आमजनता को मिला लाभ : दिलीप लहरिया*
*आप सभी दिलीप लहरिया को जीताये और अपने बीच के साथी को कांग्रेस सरकार में मंत्री बनाए : चुन्नी लाल साहू*
आशुतोष गुप्ता
सीपत — मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने चुनाव प्रचार के दौरान भदौरा पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप चाहे किसान हो महिला समूह से हो वर्तमान में धान खरीदी करके जो भी दाम मिलेंगे उन्हें अपने पास रखिये, उन पैसो से अपना कर्ज चुकता मत करिए जब कांग्रेस की सरकार बनेगी आपसे 20 क्विंटल एकड़ के हिसाब से धान खरीदी किया जाएगा और कर्जामाफ़ी भी होगा जो हमारे कांग्रेस सरकार और भूपेश कका पटायेंगे, कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी बात यह है कि गैस सिलेंडर में 500 रूपए की सब्सिडी दी जायेगी|
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि भूपेश सरकार-कांग्रेस सरकार बनते ही सिलेंडर में सब्सिडी मिलेगी, आप केवल अंदाजा लगाईये कि एक महीने में अगर 500 की बचत होती है पांच साल में सिलेंडर में कितनी बचत होगी, कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गाव, नगर और पुरे प्रदेश की विकास के लिए कांग्रेस को जीत दिलाए और उज्जवल भविष्य के साथ विकास की धारा बहाए|
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता है और प्रदेश की जनता के कर्ज को छुटते आ रहे है अब वक्त है उनके कर्जा को छुटने का आगामी 17 नवम्बर को पंजा छाप में बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाए और अपना कर्तव्य निभाए|
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि 4 दिन बाकी है और 80 गाव में जनसंपर्क करना है आप सभी के आशीर्वाद और प्रेम की वजह से यह सब संभव है, पिछले बार भी भदौरा गाव आया था और आप सभी ने अपना विश्वास जताया है आगे भी अपना विश्वास जताते रहिएगा आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा| कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि जब से देश आजाद हुए है भदौरा ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोषा जताते हुए आ रहे है यह ऐतिहासिक है |
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने कहा कि आज दुर्गा माता जी के सामने हम सभी यहाँ बैठे है यह भी संभव है कि तीन तारीख के बाद यहाँ जो कांग्रेस के प्रत्याशी है दिलीप लहरिया जी कांग्रेस सरकार में मंत्री बनकर आपके सामने आए इसलिए उन्हें जीत दिलाकर उच्च पद पर बैठाना अब आपकी सभी की जिम्मेदारी है| एससी वर्ग से सरकार में दो मंत्री मिलते है और दिलीप लहरिया जी इस बार चुनाव जीतकर आयेंगे तो उन्हें कैबिनेट में स्थान मिलेगा आप सभी उन्हें जीत दिलाए और कांग्रेस की सरकार बनाए| कांग्रेस की योजनाओ का लाभ प्रदेश की जनता को मिला है और निरतंर योजनाओ का लाभ लेने कांग्रेस की सरकार बनाना सुनिश्चित करना है|