• Fri. Dec 8th, 2023

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पिपरानार की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर बरसा

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 14, 2023

 

आशुतोष गुप्ता

*भय भूख और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका था भाजपा की सरकार*

 

सीपत,,,,मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया के पक्ष में सीपत ब्लॉक के पिपरानार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाया आरोप15 साल में भाजपा ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटा है l उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के शहीद धनीराम ठाकुर को बूढ़ादेव की जय कारे के साथ सभा को संबोधित किया और कहां की हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चला है विकास व उन्नति के लिए काम किया है बस्तर में बीजेपी की सरकार के समय दिन गुजारना मुश्किल होता था फर्जी एनकाउंटर सामूहिक नरसंहार होते थे जिंदगी बदतर बना दिया था शिक्षा स्वास्थ्य राशन की व्यवस्था बदहाल हो गई थी वहां की राशन बीजेपी सरकार के घरों जाता था l बीजेपी की सरकार ने 15 साल में बस्तर के लोगो को छलने व शोषण करने का काम किया अब बस्तर शांति की ओर लौट चुका है l कांग्रेस की सरकार ने हर आदिवासीयों को काम देकर उनके हाथ को मजबूत करने का काम किया है आदिवासियों को सबसे ज्यादा अधिकार दिया है अब किसान आत्महत्या नहीं बल्कि दो कदम किसान आगे बढ़े हैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और माटी को बचाने आदिवासी देवी देवताओं को सुरक्षित करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है धान की कीमत देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है आप भरोसा कीजिए जो कहेंगे वही करके दिखाएंगे l किसानों को कर्ज माफ और प्रदेश में विकास चाहिए तो आपको बीजेपी का सुपड़ा साफ करना पड़ेगा l मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने सभा में कहां की किसान,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार, महिलाओं एवम युवाओं का ख्याल कांग्रेस सरकार ही कर सकती है l सभी वर्गों का सामान ख्याल रख कर सबका विकास कांग्रेस की सरकार ने की है l पिछले चुनाव में प्रदेश की भाजपा की 15 साल की सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकारा है l छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ही विकास और उन्नति की ओर ले जाएगा l

सीपत गतौरा सहित आसपास के गांव का उन्होने सैकड़ों कायकर्ता के साथ चुनाव प्रचार किया इस दौरान लोगो ने उन्हे आदिर्वाद अपना समर्थन दिया इस अवसर पर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी गिरधारी यादव पूर्व विधायक कसडोल शकुंतला साहू ,पूर्व विधायक सीपत चंद्रप्रकाश बाजपेई सीपत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय कौशल पांडेय सन्तोष दुबे चित्रकांत श्रीवास रामनारायण राठौर प्रमोद जायसवाल महेंद्र कश्यप त्रिभुवन पोरते प्रमिल दास मानिकपुरी भागीरथी पोर्ते सुक्रिता खुटे ईश्वर पाटनवार बुटन पाटनवार नूर मोहम्मद धनी दास महंत नारायण दास दुर्गा तिवारी राम सिंह बिंझवार विजय गुप्ता उमेश चंद्राकार विमल तिवारी वीरेंद्र लैहर्शन  वीरेंद्र सूर्यवंशी पुष्पेंद्र राय शकुंतला राज़ शकुंतला हरिशंकर जगत चंद लाल कार्तिक रामस्नेही सरजू सहित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे l कार्यकम का संचालन घनश्याम नेताम ने किया l

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत