आशुतोष गुप्ता
सीपत — मस्तूरी विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे वैसे प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है। बिलासपुर जिले में मस्तूरी विधानसभा की सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। वर्तमान में यहां से भाजपा के डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी विधायक है। इस सीट से भाजपा हाईकमान ने पांचवी बार डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी पर विश्वास जताया है।
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने भी विधानसभा में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. बांधी दर्रा भाठा गांव का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और एक बार फिर से अपने व अपने पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं। उनके साथ चलने वाली भीड़ और गांव में मिलते अपार जनसमर्थन की तस्वीर बता रही है
हालांकि डॉ. बांधी चुनावी मोड में हर समय रहते है क्षेत्र में उनकी सक्रियता पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहता है। वे एक जीत के बाद दूसरी जीत की तैयारी में लग जाते हैं। फिर भी वे अपनी ओर से कोई कसर बाकी रखना नहीं चाह रहे हैं। इसलिए रोजाना कार्यकर्ताओ के साथ कई गांवों का दौरा कर रहे है। और आम लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से समर्थन मांग रहे है। वे जिस भी गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंच रहें है। लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। डॉ. बांधी गांवों में महिलाओं साथ ही बुजुर्ग व युवाओं के बीच जाकर उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धि को बता रहे हैं।