• Fri. Dec 1st, 2023

डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी अब तक मस्तूरी के लिए सबसे अधिक 92 कार्यों को स्वीकृत कराने में रहे सफल

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 16, 2023

आशुतोष गुप्ता

 

सीपत — छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और अब प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन सच तो यह है कि प्रचार थमने के साथ प्रलोभन और सौदेबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए कहीं साड़ी, कहीं शराब ,कहीं घरेलू उपकरण तो कहीं नगद रुपए दिए जा रहे हैं। यह रुपए 500 से लेकर 5000 प्रति वोटर तक है। अलग-अलग जाति और समाज के कथित दलाल नेताओं से सौदा कर अधिक से अधिक राशि बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

लोकतंत्र के लिए इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। वोटर ₹500 में अपना भविष्य बेचता है, फिर बाद में भ्रष्टाचार और विकास न होने के नाम पर रोता है , जबकि उसके पास इस दौरान बेहतर प्रत्याशी चुनने का विकल्प मौजूद है। लालच में वोटर अपने वोट की असली कीमत समझ ही नहीं पाता।

जबकि विगत 5 सालों के आंकड़े देखकर ही उसे वोट करना चाहिए। आखिर किस विधायक ने अपने क्षेत्र में कितना विकास कार्य किया ? क्या विधायक ने विधायक निधि का संपूर्ण उपयोग किया या फिर उनकी राशि लैप्स हो गई ? इससे बेहतर पैमाना कुछ नहीं हो सकता

साल 2023- 24 में विधायकों को विधायक निधि के तौर पर दो की बजाय चार करोड रुपए दिए गए । फंड डबल होने के बावजूद कई विधायक इसे खर्च तक नहीं कर सके। विधायक निधि से कार्यों की स्वीकृति के मामले में कांग्रेस के विधायक शैलेश पांडे सबसे पिछड़े हैं । उनके एक भी कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली। इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन दूसरी ओर मस्तूरी से भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी सर्वाधिक कार्य स्वीकृत कराने में कामयाब हुए हैं। एक तरफ जहां अधिकांश विधायकों के पास फंड शेष रह गया है तो वही डॉक्टर कृष्णमूर्ती बांधी ने आवंटन से अधिक की अनुशंसा कर दी है। मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने तो 4 करोड़ 25000 रुपए की अनुशंसा की है, जिनके 69 कार्य स्वीकृत भी हो चुके हैं, इसी के साथ प्रभारी मंत्री के अनुशंसा को जोड़ दे तो स्वीकृत कार्यों की संख्या 92 तक पहुंच गई है। इस तरह से वे सर्वाधिक कार्य कराने वाले विधायक बने।

 

मगर दुर्भाग्य से मतदाता केवल यह देख रहा है कि किसका लिफाफा भारी है। किसने शराब की एक के बजाय दो बोतल दी है। किसकी साड़ी का किसकी दी हुई साड़ी की क्वालिटी बेहतर है, जबकि उसे देखना यह चाहिए कि उनके पूरे क्षेत्र के विकास के लिए किसने 5 साल तक ईमानदारी से प्रयास किया। किसने विधायक निधि का संपूर्ण उपयोग कर क्षेत्र की जनता के लिए सुविधाएं जुटाई। ₹500 आखिर कितने दिन टिकेंगे ? लेकिन जब एक विधायक पूरी ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में विकास और अधोसंरचना के कार्य करता है तो इससे आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिलता है । क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की संभावनाएं बनती है, इसलिए चुनाव के समय प्रलोभन मुक्त एवं निर्भीक होकर केवल उस प्रत्याशी को वोट देना चाहिए, जिसके एजेंडे में ईमानदारी पूर्वक क्षेत्र की विकास ही प्राथमिकता हो। जो नेता वोट के बदले नोट देगा, स्पष्ट है कि वह चुनाव जीतने के बाद इसकी भरपाई भी करेगा। चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। यह एक यज्ञ है जिसमे वोटर अपनी वोट की आहुति अर्पित करता है। जिस तरह यज्ञ में केवल पवित्र वस्तुएं अर्पित की जाती है, उसी तरह इस यज्ञ में भी आपका वोट पूरी तरह पवित्र होना चाहिए और ऐसा तभी होगा जब आप अपना वोट बेचने की बजाय उसे देश, प्रदेश और क्षेत्र के हित में देंगे। भारत का हर नागरिक देशभक्त है। भारतीय परंपरा में मातृभूमि को स्वर्ग और माता से भी ऊपर रखा जाता है, इसलिए चंद रुपयों के लिए देश का सौदा करने की बजाय उस नेता को चुने, जिसने मातृभूमि की सेवा करने का विकल्प चुना है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....