आशुतोष गुप्ता
मतदान कल, कांग्रेस के पक्ष में पड़ेगा दनादन वोट, भूपेश सरकार के कार्यो से जनता खुश , मस्तूरी में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित, 3 दिसंबर को फिर सजेगा भूपेश के सर पर ताज , क्षेत्र की जनता का मिला अपार समर्थन, प्यार, आशीर्वाद,,,, दिलीप लहरिया*
*भूपेश बघेल सरकार की दूरदर्शी सोच, सभी वर्गों को साथ लेकर चलने व जनकल्याणकारी नीतियों की होगी जीत….. राजेंद्र धीवर*
सीपत — चुनाव के एक दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया सघन डोर टू डोर जनसमर्थन किया। अब मस्तूरी विधानसभा का माहौल पूरा कांग्रेसमय हो गया। मस्तूरी की जनता कका को जिताने का मन बना लिया है। चारो ओर कर्ज माफ व महिलाओं का सम्मान रखने वाले, युवाओं के हितैषी भूपेश सरकार के प्रति जनता कल एकतरफा दनादन मत पड़ेगा।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने चुनावी जनसंपर्क करते हुए गांव गांव,घर-घर जाकर सभी वर्गों के साथ मिल बैठकर कांग्रेस के पक्ष में विकास के पक्ष में मत देने की अपील की और लोगों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों की बात की l पिछले 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जो दुर्दशा की है सबके सामने हैं , 5सालो में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जो विकास किया है वह भी जनता के सामने हैं किसी से कुछ छुपाने की आवश्यकता नहीं है l चाहे किसान हो , स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क ,महिलाओं, युवाओं ,व्यापारियों की विकास की बात क्यों न हो l सबको सम्मान सबका ध्यान सबका विकास की नीति कांग्रेस पार्टी की रही है l सभी वर्गो, समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी की उनकी सकारात्मक सोच रहा है l जिसके कारण मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी अत्यधिक वोटों के साथ जीतने का उन्होंने दावा भी किया और कांग्रेस की जो घोषणा पत्र है उसमें किसान महिलाओं युवाओं बच्चों से लेकर सभी क्षेत्रों का ध्यान भूपेश बघेल की सरकार ने किया है ल